Breaking News
Home / breaking / सरकारी टीचर की 8000 से ज्यादा भर्ती निकली, 30 अक्टूबर अंतिम तिथि

सरकारी टीचर की 8000 से ज्यादा भर्ती निकली, 30 अक्टूबर अंतिम तिथि

नई दिल्ली। सरकारी टीचर बनने का प्रयास कर रहे अभ्यथियों के लिए अच्छी खबर है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट, टीचर एवं लैंग्वेज पंडित के 8792 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता 
12 वीं + डी.एल.एड. / बी.एल.एड. / स्नातक डिग्री + बी.एड. + TSTET / APTET / CTET का पेपर – I / II पास किया हो / डिप्लोमा / डिग्री (फिजिकल एजुकेशन)

पद विवरण
स्कूल असिस्टेंट
सेकेंडरी ग्रेड टीचर
लैंग्वेज पंडित
स्कूल असिस्टेंट – फिजिकल एजुकेशन
फिजिकल एजुकेशन टीचर

आवेदन करने की अंतिम तिथि
30 अक्तूबर 2017

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु18-44 साल के बीच होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी 
स्कूल असिस्टेंट – 28,940-78,910 /- रुपये
सेकेंडरी ग्रेड टीचर – 21230-63,010 /- रुपये
लैंग्वेज पंडित – 21230-63,010 /- रुपये
स्कूल असिस्टेंट – फिजिकल एजुकेशन  – 28,940-78,910 /- रुपये
फिजिकल एजुकेशन टीचर – 21230-63,010 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट  www.tspsc.gov.in के माध्यम से 30 अक्टूबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …