Breaking News
Home / breaking / कल इंदौर में उमड़ेगा नामदेव समाज, राष्ट्रीय सम्मेलन व वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा

कल इंदौर में उमड़ेगा नामदेव समाज, राष्ट्रीय सम्मेलन व वैवाहिक परिचय सम्मेलन होगा

न्यूज नजर डॉट कॉम

इंदौर। अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ-नई दिल्ली के तत्त्वावधान में 24 दिसंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर नगर में नामदेव समाज का राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकता के लिए महासम्मेलन, सम्मान समारोह एवं युवा-युवती परिचय सम्मेलन, संत शिरोमणि श्री नामदेव अनुयायी कल्याण समिति इंदौर की ओर से आयोजित किया जाएगा।

इसमें संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज के समस्त अनुयायी घटक (नामदेव, छीपा, दर्जी, शिम्पी, टांक, रोहिल्ला, भावसार, वैष्णव) आदि की उपस्थिति रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता वं क्षेत्रीय विधायक रमेश मेन्दोला होंगे।

कार्यक्रम में नामदेव समाज के स्वतंत्रता सेनानी एवं विभिन्न राज्यों से नामदेव समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। उनका सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम के मार्गदर्शक ज्वालाप्रसाद नामदेव बिलासपुर, संयोजक महेन्द्र सिंह नामदेव इंदौर, समिति अध्यक्ष अशोक नामदेव एवं सचिव अजय नामदेव इंदौर हैं।

अध्यक्ष अशोक नामदेव ने बताया कि यह आयोजन मंगल परिसर, प्राइम सिटी, मेन रोड, भारत पेट्रोल पंप के सामने, MR-10, मेन रोड, इंदौर में 10 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह से नि:शुल्क है। इसकी पूरी व्यवस्था समिति ने की है। आयोजन के सम्बन्ध में जानकारी व परिचय सम्मेलन में पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर 08871077078, 09826959466 पर सम्पर्क किया जा सकता है। परिचय सम्मेलन के लिए 20 दिसम्बर तक निर्धारित फॉरमेट में आवेदन जमा कराना होगा।

यह है फॉरमेट

 

शहीद परिवार का होगा सम्मान

सचिव अजय नामदेव ने बताया कि समारोह में नामदेव समाज के स्वतंत्रता सेनानी एवं चन्द्र शेखर आजाद के सहयोगी रहे स्व. सीताराम आजाद नामदेव को प्रशासन की ओर ताम्रपत्र दिया जाएगा। साथ ही उनके पुत्र स्व.लल्लूराम नामदेव जो 2 नवम्बर को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि प्रकरण में कर्फ्यू के दौरान झांसी में शहीद हुए थे, उनकी स्मृति में उनकी विधवा ममता नामदेव को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर में नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन अब 23 जून को

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …