Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज का भव्य परिचय एवं एकता सम्मेलन कल से, समाजबंधुओं का आना शुरू

नामदेव समाज का भव्य परिचय एवं एकता सम्मेलन कल से, समाजबंधुओं का आना शुरू

रायपुर। नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ के तत्त्वावधान में नामदेव  समाज रायपुर द्वारा 29 फरवरी और 1 मार्च को दो दिवसीय आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। इसमें नामदेव समाज के सभी घटकों के विधवा विधुर विकलांग वर वधुओं के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
रायपुर आयोजन में शामिल होने के लिए समाज बंधुओं का आज दिनांक 28 से ही रायपुर में आना शुरू हो गया है।
परिषद के महामंत्री श्री धर्मेश नामदेव जी ने बताया कि सम्मेलन राजधानी रायपुर में श्री राम स्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला वीआईपी रोड में आयोजित होगा। इसमें देश के निवासरत दर्जी छिपा, टाक, रोहीला, भावसार, काकुत्स, भरत बंसी, पीपा, श्री दामोदर वंशी आदि समाज के सभी घटकों खापों के बन्धु शामिल होंगे।
आयोजन की अध्यक्षता परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजेश नामदेव करेंगे। मुख्य मार्गदर्शक एवं संरक्षक योगाचार्य के.एल.नामदेव तथा आयोजक परिषद के रायपुर जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद नामदेव हैं।
chandrayaan-2 से जुड़े नामदेव समाज के प्रसिद्ध वैज्ञानिक श्री रवि वर्मा नामदेव जी धार से,  निमाड़ मालवा से श्री संतोष जी मंडवाल खरगोन, राजेंद्र जी वर्मा बड़वानी अरुण जी नामदेव गुना बृजेश जी नामदेव कटनी पधार रहे हैं। राजस्थान जयपुर से श्री राजेंद्र जी टेलर, इंदौर से नंदकिशोर नामदेव अरुण जी नामदेव इंदौर, सिलाई कढ़ाई बोर्ड मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी जी भोपाल, श्रीमती चंद्रकला जी भोपाल, चिरंजीव सन्नी नामदेव ,श्री चिरंजीव आशुतोष नामदेव, राजेश सिलारपुरिया, श्रीमती निधि सिलारपुरिया, श्रीमती कृष्णामंजु नामदेव जबलपुर श्री चंद्र प्रकाश जी नामदेव जबरलपुर, श्री मुन्नी लाल जी नामदेव जबलपुर , श्री रामकुमार जी नामदेव जबलपुर श्री पीके नामदेव जी जबलपुर,कटनी से डॉ सुदर्शन  नामदेव जी, श्री संजय गंगवाल जी कोटा नागौर से पुरुषोत्तम जी पुखराज जी टेलर, विदिशा से भोपाल से भी अन्य समाज बंधु पधार चुके हैं एवं अन्य प्रदेश जिलों से समाज बंधुओं का आना शुरू हो गया है।

यह रहेगा कार्यकम

आयोजन की शुरुआत 29 फरवरी शनिवार को सुबह 10:00 बजे दीप प्रज्वलित के द्वारा होगी। कलश यात्रा एवं पूजा पश्चात
 11:00 बजे से रागीयों द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज द्वारा रचित अभंग का पाठ।
 12:00 बजे आमंत्रित परिजनों का परिचय सत्कार एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन।
1:00 बजे से परिचय सम्मेलन शुरू
 दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक भोजन।
 3:00 से 4:30 बजे तक परिचय सम्मेलन।
5:00 बजे संध्या से 7:00 बजे तक तय किए गए एजेंडे पर गोष्टी। 7:00 से 9:30 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
1 मार्च रविवार को
प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक नाश्ता।
प्रातः 9:30 बजे प्रसिद्ध फिल्म कलाकार
गोविंदजी नामदेव  द्वारा संत नामदेव जी की आरती।
प्रातः 10:00 बजे से आमंत्रित परिजनों का स्वागत, सत्कार, संबोधन के उपरांत परिचय सम्मेलन।
12:00 बजे से मुख्य अतिथि विशेष अतिथि एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं संबोधन।
दोपहर 2:00 से 3:00 तक भोजन।
3:00 से 4:00 तक युवक युवती परिचय सम्मेलन।
4:30 से 5:30 बजे तक आभार एवं संकल्प की विषय वस्तु*सम्मेलन के उपरांत की उपलब्धियों की जानकारी।
5:30 बजे संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की आरती के पश्चात आयोजन का समापन होगा।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …