Breaking News
Home / breaking / बुंदेलखंड क्षत्रिय नामदेव समाज सहेजेगा अपनी विरासत

बुंदेलखंड क्षत्रिय नामदेव समाज सहेजेगा अपनी विरासत

bundelkhand-namdev-samaj12
महासभा की प्रांतीय बैठक संपन्न
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। अखिल भारतीय बुंदेलखंड क्षत्रिय नामदेव महासभा की प्रांतीय बैठक छतरपुर जिले के बक्सुवाह तहसील स्थित सिद्ध धाम ऊमर झिरिया में संपन्न हुई। बैठक में समाज के गौरव और पूर्वजों का इतिहास पुस्तक के रूप में संजोने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठन विस्तार व समाज की जनगणना तय सीमा में संपन्न कराने पर चर्चा हुई।

add

समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी रणनीति तय की गई।

bundelkhand-namdev-samaj1
बैठक के प्रारंभ में समाजबंधुओं ने संत शिरोमणि नामदेव महाराज का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।

bundelkhand-namdev-samaj13
बैठक में संत नामदेव जयंती समारोह पूरे बुंदेलखंड प्रांत के सभी जिलों में भव्यता और एकता के साथ मिलकर मनाने का भी निर्णय किया गया। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

bundelkhand-namdev-samaj
तहसील कार्यकारिणी गठित
प्रांतीय बैठक के मौके पर बक्सुवाह तहसील की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें निम्न पदाधिकारी बनाए गए-
अध्यक्ष – बृजगोपाल नामदेव
उपाध्यक्ष -नीरज नामदेव एवं मुकेश नामदेव
महामंत्री -गणेश नामदेव
सहमंत्री – कमलेश नामदेव एवं महेंद्र नामदेव
कोषाध्यक्ष – भीम नामदेव
कार्यालय मंत्री – मुकेश नामदेव
बैठक में सुखराम नामदेव, आर. डी. नामदेव, के. के नामदेव, जी.डी नामदेव, राजकुमार नामदेव, लखन नामदेव, सुरेश नामदेव, महेश चंद्र नामदेव, देवेंद्र नामदेव, रमेश नामदेव, संदीप नामदेव, राजू नामदेव दमोह सहित बक्सुवाह नामदेव समाज के प्रमुख लोग मौजूद थे।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *