Breaking News
Home / breaking / भगवान विट्ठल और संत शिरोमणि श्री नामदेव जी के संग मनाएंगे शरद पूर्णिमा उत्सव

भगवान विट्ठल और संत शिरोमणि श्री नामदेव जी के संग मनाएंगे शरद पूर्णिमा उत्सव

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नामदेव समाज बन्धु भगवान विट्ठल और संत शिरोमणि श्री नामदेव जी के संग शरद पूर्णिमा उत्सव मनाएंगे।

नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर राजधानी रायपुर में संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज भगवान विट्ठल माता रुक्मिणी जी को विधि विधान के साथ मौली श्री विहार स्थित वीआईपी कॉलोनी में मंदिर निर्माण कर स्थापना की गई थी।

यहां प्रत्येक रविवार को रायपुर समाज के सुधि समाज जनों द्वारा कीर्तन सत्संग और आरती की जाती है।  सनातन धर्म में खासकर वैष्णो उपासकों के मध्य शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है। अतः इसी अवसर पर श्री नामदेव समाज विकास परिषद रायपुर के द्वारा इस अवसर पर विशेष आयोजन रखा गया है।

संध्या 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक भजन कीर्तन आरती और महा प्रसादी के साथ यह पर्व मनाया जाएगा।

उन्होंने सभी समाज बंधुओं से इस अमृत वर्षा के पावन पर्व पर उपस्थित होकर भगवत कृपा का फल प्राप्त करने का अनुरोध किया है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …