Breaking News
Home / breaking / महिला का जीवन बचाने के लिए नामदेव छीपा समाज अध्यक्ष ने किया रक्तदान

महिला का जीवन बचाने के लिए नामदेव छीपा समाज अध्यक्ष ने किया रक्तदान

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती एक महिला रोगी का जीवन बचाने के लिए पाली नामदेव छीपा समाज के अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। उन्होंने रक्तदान कर मानवता का फर्ज अदा किया।

पाटनेचा केे नेतृत्व में नामदेव समाज के 25 युवाओं ने पाली नामदेव रक्त ग्रुप बना रखा है। जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो सूचना मिलते ही टीम के सदस्य तुरन्त अपना दायित्व निभाने पहुंच जाते हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को जब एक महिला के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ी तो अध्यक्ष पाटनेचा ने अपना रक्त देकर दायित्व निभाया।
ऐसी विचारवान कर्मशील टीम को नामदेव न्यूज डॉट कॉम की तरफ से शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें

भीलवाड़ा नामदेव समाज ने उत्साह से किया 102 यूनिट रक्तदान

नामदेव बंधुओं ने किया 54 यूनिट रक्तदान

टोंक में नामदेव युवाओं ने उत्साह से किया रक्तदान

के एंड आर टेलर्स पर रक्तदान करने उमड़े लोग

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …