Breaking News
Home / breaking / श्री नामदेव जी महाराज का समाधि दिवस भजन बरखा के बीच मनाया

श्री नामदेव जी महाराज का समाधि दिवस भजन बरखा के बीच मनाया

न्यूज नजर
भीलवाड़ा। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज ने श्री विट्ठल नामदेव मंदिर,विधुत नगर, संजय कालोनी में श्री हरि विट्ठल भगवान के परम भक्त सन्त शिरोमणि नामदेव जी महाराज का समाधि (निर्वाण) दिवस मनाया गया ।
नामदेव जी ने आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी शनिवार सन 1350 में पंढरपुर महाराष्ट्र में श्री विट्ठल भगवान के मंदिर की प्रथम पेढ़ी (सीढ़ी) पर सपरिवार संजीवन समाधि ली थी।
इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना व श्री विट्ठल भगवान , नामदेव जी महाराज का  श्रंगार किया गया ।
सत्यनारायण ठाड़ा ने गणेश वंदना के साथसुन्दर भजन प्रस्तुत किये। “मारा कीर्तन में रंग बरसाओ आवो जी गजानंद आवो” , “वारी जाऊं रे गुरु बलिहारी जाऊं रे ।”  “पण्डरपुर के नामदेव तुम एक बार फिर से आ जाणा, प्रभु विट्ठल तैरी बाट निहारे आके दुध पिला जाणा” “कुण जाणे या विट्ठल थारी महिमा न्यारी रे छोटो सो यो नामदेव थारो बण्यो पुजारी रे”‘ ,”कीर्तनमें अब रंग बरसने वाला है” , “मीठे रस से भरियोड़ी राधा राणी लागे” “विट्ठल का दरबार सुहाना लगता है ,” क्या लेके आया बन्दे क्या लेके जायेगा” “मेेरी विणती सुणों साँवरे राम जी वरना जाके कचहरी अपील करूगां” “भौलेनाथ कठे तो बिराज्या थे तो ध्यान में” ” कैसा नाता रे जगत में कैसा नाता रे” एवम सभी भक्तजनों ने मिलकर “जय जय श्री नामदेव विश्व संत नामदेव” ,”विट्ठल विट्ठला हरि ॐ विट्ठला कीर्तन किया गया। अंत मे महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज के सरंक्षक ओमप्रकाश बूलिया, अध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया रामनारायण तोलम्बिया,दिनेश कुमार पिला, गोविंद डिडवानिया, सन्दीप,अशोक तोलम्बिया, गोविंद तोलम्बिया , दिनेश डिडवानिया, शिव प्रकाश बुला,रामदयाल सर्वा, संदीप लुंडर, आशा बूलिया, इंद्रा छापरवाल, कांता देवी सर्वा, सीतादेवी सर्वा, उपस्थित रहे।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …