Breaking News
Home / breaking / संत नामदेव जयन्ती पर पूजा, हवन किया, लगाए जयकारे

संत नामदेव जयन्ती पर पूजा, हवन किया, लगाए जयकारे

न्यूज नजर डॉट कॉम
रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के  तत्वावधान में संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज का 750 वां जन्म दिवस कार्तिक मास की देवउठनी एकादशी बुधवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम नामदेव जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पूजा अर्चना की गई।  कार्यक्रम में योगाचार्य श्री के एल नामदेव के मार्गदर्शन एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश नामदेव श्रीमति डाॅ. राजश्री नामदेव की जजमानी में समाज के सभी बंधुओं और उपस्थित महिलाओं ने सम्पूर्ण शास्त्रोक्त विधि विधान से भगवान विट्ठल माता रुक्मिणी एवं संत शिरोमणि श्री नामदेव की पूजा शृंगार हवन आरती एवं कीर्तन किया।
जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद नामदेव की अध्यक्षता  में मनाये जा रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही ।
आदरणीय श्री के. डी. वर्मा, प्रांतीय संरक्षक मंडल के श्री गोविंद प्रसाद जी नामदेव,श्री सुशील रोहिला, श्री एस. के. वर्मा , श्री  मोहनलाल जी नामदेव, जिला अध्यक्षा श्रीमती संध्या नामदेव, श्री जगदीश नामदेव झांसी, श्री प्रदीप कुमार वर्मा, युवा श्री प्रफुल्ल नामदेव प्रदेश महामंत्री श्री धर्मेश नामदेव, जिला कोषाध्यक्ष श्री अनिल बरोलिया, श्रीमति लता बरौलिया, श्री शरद नामदेव, अर्चना ज्ञानरंजन महापात्र, श्री अक्षय चौधरी,श्री सुरेश कुमार नामदेव आदि की गरिमा मय उपस्थिति में प्रशासन द्वारा दिए गए सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ।
 इस अवसर पर उपस्थित सभी ने समाज के एकजुट होने की कामना करते हुए संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज को जन जन तक पहुंचाने तथा देश धर्म और समाज को उनके दिखाए पथ का अनुसरण कर पूरे विश्व में समाज की उल्लेखनीय उपस्थिति हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने की भावना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …