Breaking News
Home / breaking / गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का देहावसान, शोक की लहर

गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का देहावसान, शोक की लहर

भोपाल। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी रविवार को ब्रम्हलीन हो गए। उन्होंने कटनी स्थित दद्दा आश्रम में रात साढ़े आठ बजे के करीब अंतिम सांस ली। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें 8 मई को माइनर पैरालिसिस अटैक आने पर दिल्ली ले जाया गया था। शनिवार की शाम गंगाराम अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से कटनी लाया गया था। दद्दाजी के निधन पर प्रदेश भर में शोक की लहर हैं।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सीएम शिवराजस पूर्व सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजिय सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। दद्दाजी के अस्वस्थ होने की जानकारी लगते ही रविवार को बड़ी संख्या में उनके शिष्य कटनी पहुंचे। इनमें फिल्म जगत की हस्तियों से लेकर राजनेता और अन्य लोग शामिल थे।
संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के परम शिष्य और विजयराघवगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने बताया कि दद्दा जी का अंतिम संस्कार दद्दा धाम स्थित श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम के पास झिंझरी में सोमवार यानी आज दोपहर बाद होगा।

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …