Breaking News
Home / breaking / चोर छोड़ गए चिट्ठी : जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर

चोर छोड़ गए चिट्ठी : जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर

देवास। जिले में एसडीएम के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। जब चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वहां एक पत्र लिखकर छोड़ दिया, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर’।

सांसद कार्यालय के बगल में खातेगांव एसडीएम के सूने घर में चोर घुसा, लेकिन उसे वहां महज कुछ हजार का ही सामान मिला। चोर ने वह नकदी और ज्वेलरी तो समेट ली, लेकिन जाते-जाते एसडीएम की ही डायरी में उन्हीं के पेन से एक पत्र भी लिखकर गया, जिसमें नसीहत दी कि जब घर में पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था।

 
जब एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ड्यूटी से करीब 15 दिन बाद लौटकर आए तो उन्हें वह पत्र मिला। चोर वह पत्र लिखकर बाकायदा ऐसे रख गया, जिससे अधिकारी की नजर उस पर पड़े। ये पत्र उन्हें कुर्सी पर मिला।

टीआई उमराव सिंह ने बताया, खातेगांव में एसडीएम पिछले 15 दिन से अपने घर पर नहीं थे। चोर 30 हजार नकद, एक अंगूठी चोरी कर ले गया। इस पत्र को पढ़कर पहले तो गौड़ को गुस्सा आया और फिर हंसी छूट गई। गौड़ ने बताया, चोर उनके घर से करीब 30 हजार रुपए नकद, एक अंगूठी और चांदी की पायल, सिक्के आदि लेकर गए हैं।

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …