Breaking News
Home / breaking / शादी करने मंदसौर पहुंची चीनी दुल्हन, स्वास्थ्य अमला सतर्क

शादी करने मंदसौर पहुंची चीनी दुल्हन, स्वास्थ्य अमला सतर्क

मंदसौर। दुनियाभर में चाइना से फैल रहे कोरोना वायरस का डर बना हुआ है, ऐसे में चीन की जीहाओ वांग अपने पिता शीबो वांग, मां जिन गुआन, मौसी और उनकी बेटी के साथ मंदसौर पहुंचीं।

वे रविवार को यहां सत्यार्थ मिश्रा के साथ सात फेरे लेंगी। इधर, चीनी मेहमानों को लेकर स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है। अधिकारी लगातार स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।

मंदसौर जनपद पंचायत के पीछे बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले वेद मिश्रा व ज्योति के बेटे सत्यार्थ ने 6 साल पहले मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई के लिए चीन के डिजियोंग शहर के शेरेडन कॉलेज में दाखिला लिया था।

जीहाओ वांग वहां मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने आई थीं। जीहाओ को अंग्रेजी नहीं आने पर सत्यार्थ उनकी मदद करते थे। दोनों के बीच प्यार हो गया। एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों परिवार ने इस शादी को इजाजत दे दी।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …