Breaking News
Home / breaking / सरकारी रोजगार सेतु पोर्टल लॉन्च, पहले दिन 79 को मिला काम

सरकारी रोजगार सेतु पोर्टल लॉन्च, पहले दिन 79 को मिला काम

भोपाल। कोरोना संकट काल में बड़े बड़े शहरों से वापस अपने शहरों और गांव को लौटे प्रवासी मजदूरों को उनके स्किल के हिसाब से रोजगार देने के लिए शिवराज सरकार ने गुरुवार को रोजगार सेतु पोर्टल लॉन्च किया है। पहले दिन ही 79 मजदूरों को काम भी मिल गया। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने पोर्टल लॉन्च किया।
पोर्टल पर 07 लाख 30 हजार प्रवासी श्रमिकों तथा 5 लाख 79 हजार उनके परिवार के सदस्यों का इस प्रकार कुल 13 लाख 10 हजार का पंजीयन किया जा चुका है। इसी प्रकार पोर्टल पर 5 हजार 246 नियोक्ताओं/रोजगार प्रदाय कर्ताओं का पंजीयन कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने रोजगार पोर्टल के शुभारंभ के बाद विभिन्न जिलों से प्रवासी श्रमिकों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की।
बड़ी राहत मिली
मुख्यमंत्री से बातचीत में गोविन्द प्रसाद चौरसिया ने बताया कि वे मुम्बई की एक कम्पनी में काम करते थे। कोरोना के कारण मध्यप्रदेश वापस आना पड़ा। अब उन्हें रोजगार पोर्टल के माध्यम से सागर की कम्पनी में 9 हजार 500 रूपये प्रतिमाह तनख्वाह पर रोजगार मिल गया है।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …