Breaking News
Home / breaking / 10 महीने से बंद कॉलेज अब 1 जनवरी से खुलेंगे

10 महीने से बंद कॉलेज अब 1 जनवरी से खुलेंगे

भोपाल‌। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले 10 महीने से बंद कॉलेज अब एक जनवरी से फिर से खुलने जा रहे है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान महाविद्यालयों में 1 जनवरी से प्रायोगिक कक्षाओं को शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ तीन-तीन दिन के लिए बैच निर्धारित कर कक्षाएं शुरू की जाएं।
मुख्यमंत्री ने बोर्डिंग स्कूलों की समीक्षा के दौरान कहा कि फिलहाल जनवरी माह तक बोर्डिंग स्कूल नहीं खोले जाएंगे। फरवरी माह में इनके खोले जाने पर विचार करेंगे, जिसकी जवाबदेही स्कूल प्रबंधन की होगी।
 
 बैठक‌‌ के‌ बाद उच्च शिक्षा ‌मंत्री ‌मोहन यादव ने कहा कि पचास फीसदी क्षमता‌ के‌‌ साथ 1 जनवरी से प्रदेश में कॉलेज खुल जाएंगे और चूंकि साइंस के कोर्स में प्रायोगिक ‌क्लास‌ ज्यादा होती है, इसलिए सबसे पहले उनको शुरू किया जाएगा। इसके बाद पीजी और‌ यूजी‌ की अन्य कक्षाएं भी शुरू किए जाएंगे।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …