Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / दुनिया का सबसे लंबा पैदल पुल यात्रियों के लिए खुला, उठाइए लुत्फ

दुनिया का सबसे लंबा पैदल पुल यात्रियों के लिए खुला, उठाइए लुत्फ


जनेवा। आप दुनिया के सबसे लंबे पैदल पुल पर चलने का आनंद उठाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए, क्योंकि स्विट्जरलैंड में बना दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री पुल आखिरकार आमजन के लिए खुल गया है। यह ब्रिज 1,620 फुट लंबा है और 278 फुट की ऊंचाई पर बना है। इसकी चौड़ाई महज 2 फुट है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योरप ब्रिज नामक यह ब्रिज स्विट्जरलैंड के रांडा में जेरमेट और ग्रेचेन नामक दो पहाड़ी गांवों को जोड़ता है।

इससे पहले भी यहां एक ब्रिज था लेकिन पत्थरों के गिरने की वजह से वह टूट गया। हाल में ब्रिज की ड्रोन से ली हुई तस्वीरें सामने आईं। इस नए पुल की खासियत यह है कि इसमें करीब आठ टन के केबल लगे हैं जो इसको लोगों के चलते समय झूलने से रोकते हैं।

यह पुल मुख्य रूप से हाईकर्स के लिए बनाया गया है। यह जर्मेट से दक्षिणी स्विट्जरलैंड जाते समय रास्ते में पड़ता है। यहां से मैटरहॉर्न पहाड़ियों के बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं।

Check Also

अंतिम संस्‍कार की चल रही थी तैयारी, अचानक खोल ली आंखें, सब कुछ कैमरे में कैद

नई दिल्‍ली. एक वक्‍त था जब हम केवल किस्‍से कहानियों  में सुना करते थे कि किसी …