Breaking News
Home / अज़ब गज़ब / नींद की बीमारी से जूझ रहा है पूरा गांव, कहीं भी सो जाते हैं लोग

नींद की बीमारी से जूझ रहा है पूरा गांव, कहीं भी सो जाते हैं लोग

कजाकिस्तान। रहस्य से भरी इस दुनिया में आए दिन कोई न कोई रोचक बात सामने आती रहती है। इन दिनों कजाकिस्तान का एक गांव खास चर्चा में है।
यह पूरा गांव नींद की खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। इस गांव में कोई भी व्यक्ति कभी भी, कहीं भी सो जाता है। अचानक किसी को भी नींद आने लगती है।


इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उनकी नींद भी अजीब होती है। कभी कोई कुछ घंटों के लिए सो जाता है तो कोई महीनों सोता रहता है। यह बीमारी गांव में लगातार फैलती जा रही है।

इस बीमारी का पता 2010 में लगा। धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा लोगों में यह बीमारी फैलती जा रही है। इस वजह से गांव को स्लीपी हॉलो भी कहा जाता है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका रहस्य डॉक्टर भी नहीं सुलझा पाए हैं।

Check Also

अंतिम संस्‍कार की चल रही थी तैयारी, अचानक खोल ली आंखें, सब कुछ कैमरे में कैद

नई दिल्‍ली. एक वक्‍त था जब हम केवल किस्‍से कहानियों  में सुना करते थे कि किसी …