Breaking News
Home / breaking / आर्ट कार्निवल, 16 विधाओं में दिखाया हुनर का जलवा

आर्ट कार्निवल, 16 विधाओं में दिखाया हुनर का जलवा

अजमेर। दयानन्द महाविद्यालय में चल रहे आर्ट कार्निवाल के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्निवाल संयोजिका डाॅ ऋतु शिल्पी ने बताया कि कार्निवाल के तहत 16 प्रकार की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें विद्यालय व महाविद्यालय स्तर के दो समूहों में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

कार्निवाल में जिला स्तर की टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल 50 प्रतिभागी शामिल हुए। कार्ड मेकिंग में रक्षिता जैन व रितेष जांगिड, रंगोली में पलक व पिंकी, फेस पेंटिग में कशिश, फोटोग्राफी में अंकुश परिहार व कुणाल जैन, बेस्ट आॅफ वेस्ट में चंचल व अंशु सोनी, मेहन्दी में सुशील व दीक्षा सिंह, कार्टूनिंग में राहुल सिंह व मोहित, स्टील लाइफ में श्याम व राजेश राव, लैडस्केप में सुलतान खान व मंयक सोनी, कम्पोजिशन में कशिश व गायत्री, पोस्टर मैकिंग में आशा वाधवानी व अर्चना, पोर्टेट विद्या शेखावत अवल रहीं।

इसी तरह ग्रुप बी में कार्ड मेंकिग में अंजना निगम व टीना प्रजापती, इंन्टालेशन में पूजा जैन, रंगोली में सुशीला बलाई व शिखा सैनी, फेस पेटिंग में तबीता ओलिवेरा व नीलम मीणा, फोटोग्राफी में दीक्षित, हिमांशु सैनी व लक्ष्य लखवानी, बेस्ट आॅफ वेस्ट में पूजा गोयल व हिना मुनोत, क्ले मोल्डिंग में पूजा, मेहन्दी में अंजली अग्रवाल व भावना, ओरिगेमी में दामिनी, कार्टूनिंग में दहक्षांत, स्टील लाइफ में ज्योति व मेघा, कोलार्ज में महिमा व तारू, लैड स्केप सोनू वर्मा व लोकराजन, काम्पोजिशन में अस्मिता, पोस्टर में प्रिंयका व जनक, पोट्रेट में महेश व कैलाश ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …