Breaking News
Home / breaking / ‘पठान’ हुई लीक! शाहरुख खान परेशान; YRF ने की लोगों से गुजारिश

‘पठान’ हुई लीक! शाहरुख खान परेशान; YRF ने की लोगों से गुजारिश

मुंबई। फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है. आज से सिनेमाघरों में लोग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इस कमबैक फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे. लेकिन इस बीच यशराज फिल्म्स (YRF) और शाहरुख के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है. ​’पठान’ के ऑनलाइन लीक होने की खबर है. बताया जा रहा है कि रिलीज से एक दिन पहले मंगलवार रात फिल्म की कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है. उधर, यशराज फिल्म्स ने दर्शकों से एक खास अपील की है.

 यह भी देखें

 

​हर बड़ी फिल्म के मेकर्स को हमेशा यह डर रहता है कि फिल्म कहीं ऑनलाइन लीक ना हो जाए. ‘पठान’ मेकर्स और शाहरुख खान भी इसे लेकर सजग थे और पूरी तरह से फिल्म की सिक्योरिटी को लेकर प्लानिंग की गई थी. लेकिन फिर भी खबर है कि ‘पठान’ लीक हो गई है.

 

टाइम्स नाउ की खबर की मानें तो ‘पठान’ Filmyzilla और Filmy4wap वेबसाइट पर लीक हो गई है. यह खबर कितनी सही है? कितनी गलत? यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ‘पठान’ के मेकर्स जरूर परेशान हो गए हैं.

Check Also

रामनवमी पर ममता बनर्जी की धमकी : मुस्लिम इलाकों में हमला हुआ तो छोड़ूंगी नहीं

कोलकाता. श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल …