Breaking News
Home / breaking / खुशखबरी : स्टेट बैंक में इस वर्ष 14 हजार कर्मियों की होगी भर्ती

खुशखबरी : स्टेट बैंक में इस वर्ष 14 हजार कर्मियों की होगी भर्ती

नई दिल्ली। देश के सबसेे बड़े वाणिज्यिक बैंक sbi ने कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दिए जाने की खबरों का हवाला देते हुए सोमवार देर रात जारी बयान में कहा कि इस वर्ष वह 14 हजार कर्मियों की भर्ती करने जा रहा है।

बैंक ने जारी बयान में कहा कि ऑन टैप वीआरएस की प्रस्तावित योजना को मीडिया में लागत कम करने के उपाय के तौर पर कर्मियों की संख्या को कम करना बताया गया है जबकि वह अपने कर्मियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।

 

उसने कहा कि इस प्रस्तावित योजना का उद्देश्य ऐसे कर्मियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देना है जो अपने करियर में बदलाव लाना चाहते हैं चाहे वह पेशेवर सीमायें हों, यातायात की समस्या हो, पारिवारिक कारण हो या स्वास्थ्य की स्थिति हो।

उसने कहा कि वह कर्मचारी हितैषी है और अपना परिचालन बढ़ा रहा है। इसके लिए लोगों की जरूरत है। इसके मद्देनजर इस वर्ष 14 हजार कर्मियों की भर्ती की जाएगी। अभी उसके 2.50 लाख कर्मचारी है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …