Breaking News
Home / breaking /  धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने कोरोना से बचने के लिए बताए टिप्स

 धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने कोरोना से बचने के लिए बताए टिप्स

 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। माधुरी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं जो काफी पसंद किए जाते हैं।

अब माधुरी ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कोरोना वायरस की महामारी के बीच लोगों को क्या जरूरी चीजें अपना ख्याल के लिए घर में रखनी चाहिए।

माधुरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने फैन्स से घर में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दिनों में यह जरूरी है कि घर पर कुछ जरूरी सामान रखे जाएं।

 

हैंड सैनिटाइजर, थर्मामीटर, खांसी जुकाम से जूझते या ज्यादा बीमार मरीज का ऑक्सीजन लेवल जानने के लिए पल्स ऑक्सी या ऑक्सीमीटर। हर आदमी के लिए ग्लव्स और यदि आप घर में बना मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो दो यूज कीजिए या फिर एन95 मास्क लगाएं।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …