Breaking News
Home / breaking / पत्नी की हत्या कर शव के पास बैठा रहा पति, बोला- कई बार पहनावे को लेकर दी थी चेतावनी

पत्नी की हत्या कर शव के पास बैठा रहा पति, बोला- कई बार पहनावे को लेकर दी थी चेतावनी

 

अलीगढ़ : जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी का पहनावा पसंद नहीं होने के चलते कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पत्नी का पहनावा पसंद नहीं था, जिसे लेकर उसने पत्नी को कई बार चेतावनी भी दी थी। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन पर वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी और बाद में उसकी मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि घटना बरला थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में सोमवार को हुई। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मोहित कुमार अपनी पत्नी सपना (28) के शव के पास बैठा मिला।

 

 

पुलिस ने बताया कि दंपति का चार साल का एक बेटा है और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सरजना सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

अनोखी परंपरा : साड़ी पहनकर पूजा करते हैं लड़के, पहचानने में लोग खा जाते हैं धोखा

तिरुवनंतपुरम. हर साल मार्च के महीने में केरल (Kerala) स्थित कोट्टनकुलंगरा श्री देवी मंदिर (Chamayavilakku Festival At …