Breaking News
Home / breaking / अटल जी के नाम संचालित यह योजना बनेगी कई बुजुर्गों का सहारा

अटल जी के नाम संचालित यह योजना बनेगी कई बुजुर्गों का सहारा

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। 93 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया। वाजपेयी सही मायने में जननेता थे। भाजपा के लिए तो वे युग पुरुष थे।  मोदी सरकार ने अटल जी के नाम पर कई योजनाएं शुरू कीं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है अटल पेंशन योजना।


मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी के नाम पर साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की। इस योजना से 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं और लगातार जुड़ते जा रहे हैं। इस योजना से 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी नागरिक जुड़ सकता है। इसमें सिर्फ 210 रुपए मासिक निवेश करने पर सरकार 60 की उम्र के बाद आजीवन 60 हजार रुपए सालाना देगी यानी 5 हजार रुपए महीना।

जल्दी जुड़ने से फायदा

इस योजना से जो व्यक्ति जितनी जल्दी इस योजना को लेगा उसे उतना ही लाभ होगा। योजना में पैसा डूबने की कोई आशंका नहीं है। आप अगर 18 साल की उम्र से इस योजना में महीने का 210 रुपए निवेश करते हैं तो 60 साल पूरे होने के बाद आपको अटल पेंशन योजना के तहत सालाना 60000 यानि मासिक 5000 रुपए मिलेंगे। यह योजना कई लोगों के लिए बुढ़ापे का सहारा बनेगी।

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …