Breaking News
Home / breaking / अनूठी पहल : महिला दिवस पर लेडीज स्टाफ के हवाले कर दी पूरी ट्रेन

अनूठी पहल : महिला दिवस पर लेडीज स्टाफ के हवाले कर दी पूरी ट्रेन

नई दिल्ली जयपुर के गांधीनगर स्टेशन की कमान महिला स्टाफ को सौंपने के बाद भारतीय रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक और अनूठा प्रयोग किया। विभाग ने आज लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी महिला कर्मचारियों के हवाले कर दी। ट्रेन चलाने से लेकर टिकट जांचने तक का काम महिला स्टाफ ने बखूबी किया।

लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को लखनऊ जंक्शन से लेकर महिला सहायक लोको पायलट रवाना हुईं। इस ट्रेन में महिला गार्ड के साथ चार टीटीई भी थीं। यहां तक कि सुरक्षित संचालन का जिम्मा महिला रेल गार्ड के पास था।

इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक सतीश कुमार के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

लखनऊ-प्रयाग इंटरसिटी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की पहली ट्रेन है, जिसका संचालन महिलाओं के हाथ में था। भारतीय रेलवे में यह पहला मौका था जब पूरी ट्रेन महिलाओं ने ही सम्भाली।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …