Breaking News
Home / breaking / अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 बदमाशों को पकड़ा

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 बदमाशों को पकड़ा

शामली। उत्तर प्रदेश में शामली (Shamli) जिले की कैराना पुलिस (Police) ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री (Factory) का भंडाफोड़ किया है। जहां पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार (Arrest ) कर मौके से भारी मात्रा में बने अधबने तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरण भी बरामद किए। वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मेरठ से तमंचे के पार्ट्स (Parts) लाकर उन्हें जोड़कर तमंचे (Pistols) तैयार करते थे। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तमंचे कहां सप्लाई किए जाते थे तथा इस अवैध कार्य में कौन-कौन लोग सम्मिलित हैं।
पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कैराना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव पावटी कलां के जंगल में अवैध तमंचा फैक्ट्री में तमंचे बनाएं जाने की सूचना पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने तमंचे तैयार कर रहे 3 आरोपियों शौकीन व फुरकान निवासी पावटी कलां तथा आरिफ निवासी परीक्षितगढ़ मेरठ को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी जसवीर उर्फ लब्बू उर्फ लब्बो फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 11 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, 3 जिंदा कारतूस 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 12 बोर, 4 अधबने तमंचे 315 बोर, तमंचे बनाने के उपकरण तथा तमंचे की नाल आदि बरामद किए गए। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …