Breaking News
Home / breaking / अस्पताल के कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे सेना कोष में

अस्पताल के कर्मचारी एक दिन का वेतन देंगे सेना कोष में

नई दिल्ली । नयी दिल्ली के डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के कर्मचारियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा में फिदायीन हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दिन का वेतन सेना को देने का फैसला किया है।

आरएमएल कर्मचारी यूनियन ने शुक्रवार को शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा आयोजित की जिसमें स्वेच्छा से एक दिन का वेतन सेना को देने का निर्णय लिया।

कर्मचारी यूनियन के महासचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में शहीद जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी और अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन सेना कोष में देने का फैसला किया। कर्मचारी यूनियन में करीब 3000 सदस्य हैं।

शर्मा ने बताया कि कर्मचारी यूनियन का मानना है कि चीन आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इसे देखते हुए यूनियन के सदस्यों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी एलान किया है।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …