Breaking News
Home / breaking / आतंकवादियों के हमले में 28 नागरिकों की मौत, 56 घायल

आतंकवादियों के हमले में 28 नागरिकों की मौत, 56 घायल

अलेप्पो। सीरिया के अलेप्पो शहर में पिछले दिन से जारी आतंकवादियों के हमलों में अब तक 28 निर्दोष नागरिकों को मौत हो गयी है और अन्य 56 घायल हो गये।

सीरिया में रूस के समन्वय केंद्र ने यह जानकारी दी। समन्वय केन्द्र के अनुसार आतंकवादी हमलों में 28 नागरिकों की मौत हो गयी और अन्य 56 लोग घायल हुए हैं। पीड़ितों में हालांकि कोई भी सैनिक नहीं था। केंद्र ने कहा कि इदलिब प्रांत में विद्रोही के कब्जे वाले क्षेत्रों से आतंकवादी प्रतिदिन गोलीबारी कर रहे हैं। जिसमें अब तक कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी है तथा अन्य कई घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि आतंकवादियों के नियंत्रण में इदलिब प्रांत एक मात्र क्षेत्र रह गया है। गत 19 दिसंबर को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ इस क्षेत्र में नया सैन्य अभियान शुरू किया था जिसे हालांकि 12 जनवरी को रूस और तुर्की की सहमति के बाद रोक दिया गया था। आतंकवादी अभी भी सीरिया के सैनिकों ओर निर्दोष नागरिकों को निशाना बना कर हमले कर रहे हैं।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …