Breaking News
Home / breaking / इंदौर से पंढरपुर धाम तक बाइक यात्रा पर निकले नामदेव युवा, ज्योत लेकर लौटेंगे

इंदौर से पंढरपुर धाम तक बाइक यात्रा पर निकले नामदेव युवा, ज्योत लेकर लौटेंगे

इंदौर। इंदौर में भव्य नव निर्माणाधीन संत नामदेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ज्योत लाने एवं समाज के समूचे विकास का संदेश देने सोमवार को बाइक यात्रा रवाना हुई।
इंदौर से पंढरपुर धाम तक आयोजित इस बाइक यात्रा का शुभारंभ नामदेव समाज विकास परिषद के तत्त्वावधान में किया गया।

कल यात्रा संरक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र नामदेव के सानिध्य में त्रिलोक नामदेव ने बाइक यात्रा का संकल्प लिया था।

आज सुबह छोटा बांगड़दा स्थित संत नामदेव मंदिर में पहले संत नामदेव जी की आरती गयी। नामदेव समाज विकास परिषद के साथी नंदकिशोर नामदेव, कमल नामदेव, नरेंद्र लाड साब, महेंद्र नामदेव, दिनेश नामदेव, मनीष नामदेव, देवेंद्र जी, हितेश जी, किशोर जी एवं उपस्थित मातृ शक्ति ने आशीर्वाद प्रदान किया एवं मंगलमय यात्रा की कामना की। यात्रा के मार्गदर्शक रामकुमार नामदेव नर हैं।

प्रदेश मीडिया प्रभारी आकाश वैद्य के अनुसार 5 फरवरी को यह यात्रा इंदौर से प्रारंभ होकर महु, मानपुर,धामनोद, ठीकरी, सेंधवा,3 सोनगीर, मालेगांव, मनमाड, शिर्डी पहुंचेगी। शिर्डी में रात्रि विश्राम होगा। 6 फरवरी को शिर्डी से प्रातः 11 बजे रवाना होकर अहमद नगर, करनाला, टेभृर्णी, पंढरपुर धाम पहुंचेगी।

इस बाइक यात्रा में नामदेव समाजजन किसी भी प्रकार का स्वागत या सेवा करना चाहता हैं तो यात्रा संचालक त्रिलोक नामदेव से 9340393550 पर संपर्क कर सकतेहैं।

 

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …