Breaking News
Home / breaking / इस सैलून पर मुफ्त काटे जाते हैं 10 साल तक की बेटियों के बाल

इस सैलून पर मुफ्त काटे जाते हैं 10 साल तक की बेटियों के बाल

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी है तो कल है के नारों से प्रेरित होकर अजमेर के एक सेन बंधु ने अनोखा संकल्प लिया है। अपने सैलून पर वह 10 साल तक की बेटियों की हेयर कटिंग निःशुल्क कर रहा है। 

रामनगर पुष्कर रोड स्थित गोपी दा सैलून के हरि सेन ने बताया कि उसने छह माह पहले यह संकल्प लिया था और अब तक करीब 180 कन्याओं को सेवा दी गई है।

 

सैलून पर लाभान्वित होने वाली सभी कन्याओं के पिता का नाम और कॉन्टेक्ट नम्बर भी दर्ज किया जा रहा है, ताकि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया जा सके। इससे दुनियाभर में लोगों को बेटियों के सम्मान के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।

पूर्व सैनिकों को भी सेवा
हरि सेन ने बताया कि उसके यहां हर 15 अगस्त और 26 जनवरी को पूर्व सैनिकों की भी हजामत निःशुल्क बनाई जा रही है। इसके जरिए सैनिकों की वीरता का सम्मान किया जा रहा है।

Check Also

बहू को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में सास ने देख लिया…फिर

कन्नौज। जिले में बहू को उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में सास ने देख लिया …