Breaking News
Home / breaking / एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला…

एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला…

एक बार पप्पू अपनी क्लास टीचर के पास गया और उस से बोला,
“मैडम जी एक बात पूछूं?”

शिक्षिका: हाँ बेटा पप्पू बोलो।

पप्पू: मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूँ ?

शिक्षिका ने मुस्कुराते हुए पप्पू के गाल को थपथपाया और बोली,
“बहुत ही प्यारे लगते हो”।

यह सून पप्पू ने अपने साथ बैठे लड़के को कोहनी मारी और बोला,
“बोला था ना लाइन मारती है”।

===========================

रिपोर्टर : स्वामी जी यहां पहाड़ के ऊपर तो बहुत ठण्ड है।
इतनी ठण्ड में भी आपकी ख़ुशी का राज क्या है ?
.
स्वामीजी : हमारी 21 बरस की साधना
और ग्रीन टी मुझे गर्म रखते हैं।

तुम क्या पसंद करोगे साधना या फिर ग्रीन टी ?
.
रिपोर्टर : ग्रीन टी
स्वामीजी : साधना , दो कप ग्रीन टी लाना ..

===========================

विवाह की बात हमेशा हिंदी में ही करना चाहिए ……

अंग्रेजी से जरा बच बच के भाई……

संता : बेटा क्या करते हो ?

बंता : I am Air diffusion फिक्स एंड मॉनिटरिंग साइंटिस्ट।

संता : बेटा वाह ! वो बेटा,

हमलोग जरा कम पढ़े लिखे हैं जरा हिंदी में बताओ तो ..

बंता : अरे अंकल आप जैसे लोगो को ही

असली हुनर की पहचान है।

मैं पंचर बनाता हूँ।

कभी आप भी सेवा का मौका दो !
.
होने वाले ससुरजी तीसरी मंजिल से 3 बार कूद चुके हैं।
😜😜

===========================

लालू से एक एयर होस्टेस ने पूछा: यू आर वेजिटेरियन ऑर नॉन वेजिटेरियन ?

लालू: आई एम इंडियन।

एयर होस्टेस: नो, नो सर, यू आर शाकाहारी ऑर मांसाहारी ?

लालू: आई एम बिहारी।

===========================

मरने के बाद राबड़ी देवी यमराज के पास पहुंचीं।

वहां दीवार पर कई घड़ियां लगी हुई थीं।

राबड़ी ने पूछा, ‘ इतनी घड़ियां क्यों लगी हुई हैं ?’

यमराज : ये झूठ बोलने वालों की घड़िया हैं।

जब धरती पर कोई झूठ बोलता है तो

यहां पर उसकी सुई आगे खिसक जाती है।

राबड़ी : वह घड़ी कौन सी है,

जिसकी सुई खिसकी ही नहीं ?

यमराज : गौतम बुद्ध की, उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला।

राबड़ी : और मेरे पति लालू की घड़ी कौन सी है ?

यमराज : ऊपर जो पंखा घूम रहा है, वह लालू की घड़ी है।

===========================

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …