Breaking News
Home / breaking / एक बार यमराज धरती पे आ गया और दारू पीने लगा…

एक बार यमराज धरती पे आ गया और दारू पीने लगा…

 

टीचर: वह कौनसा काम है जो
एक मां को बेटा करे तो बुरा लगता है
और दामाद करे तो अच्छा लगता है ?…
छात्र: जी सर, बीवी की गुलामी।

====================

टीचरः तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया ?
संता: मैं हॉस्टल में रहता हूं ।
टीचरः तो ?
संता: हॉस्टल में होम वर्क कैसे कर सकता हूं,
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था।

====================

लड़की – तुम्हारा नाम क्या है,

लड़का – english में ब्लैक लॉयन ,

लड़की – और हिंदी में

लड़का – कालू सिंह

====================

हरयाणा रोडवेज़ की भर्ती के इंटरव्यू चाल रे थे।
परीक्षक ने पूछा :-
जा स्यामी त कोई प्राइवेट बस तेरी लेन मैं आजागी तो के करेगा।
पहला छोरा :- जी, होरन बजाऊंगा।
परीक्षक :- जा लिकड जा।
फेर दूसरे छोरे त पुच्छी ?
छोरा : जी मैं डिपर अर होरन दोनो कट्ठे दयूंगा।
परीक्षक :- भाज ले अपणे घरा। अर DTC की तैयारी कर।
इब बारी आई रोहतक कहन के छोरे की।
परीक्षक : हां भाई तू बता। जा तेरे स्यामी त कोई प्राइवेट बस आजागी वा भी तेरी लेन मैं तो के करेगा।
छोरा:- न्यू क्यूंकर आजागी साले के चुतड़ा न नही छेत दयूंगा। मेरी सास्सू के न दिखता नहीं जहाज आण लाग रया स। कोड़ा कर कर कोहणी बिठा दयूंगा मेरे साले क।
परीक्षक :- शाबाश। सोमवार त आजाइये।

====================

एक बार यमराज धरती पे आ गया आर दारु पीन लाग
गया।
वो पूरी पेटी पी गया ते वेटर ने बुझी “रै तेरे चढ़ती
कोणी के ??”
यमराज बोल्या ” ना, मेरे ना चढ़ती, मै भगवान सू।”
वेटर बोल्या – ” ईबके चढ्गी साले कै!!”

====================

मास्टर- भाषा किसे कहते हैं ? पूर्ण अर्थ बताओ !
.
Me- सुरजे झीमर के बिचले छौरे को भाषा कहते हैं…जिसका पूर्ण अर्थ सुभाष है…..
.
.
.
कान पकड़_ले

====================

अनजान नंबर से अपने पति को फोन करते हुए…

लड़की : हैलो~~~, क्या आप शादीशुदा हैं..?

पति : नहीं, पर आप कौन..?

लड़की : तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताऊंगी

====================

बंता : मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
बंता मां : क्यों..?
पप्पू : क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
बंता की मां : डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
पप्पू : नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …