Breaking News
Home / breaking / कांग्रेस नेत्री ने पुलिस अफसर को दांत से काटा, अरेस्ट

कांग्रेस नेत्री ने पुलिस अफसर को दांत से काटा, अरेस्ट

 

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर की महानगरपालिका में विपक्षी कांग्रेस की महिला पार्षद राजश्री केसरी को एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर को दांत से काटने और उनके कर्तव्यपालन में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

केसरी ने गत दो अप्रेल को अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान यहां चांदखेड़ा सर्किल के निकट प्रदर्शन के मौके पर महिला पुलिस अधिकारी पीएस चौधरी के हाथ पर दांत से काट लिया था।

चांदखेडा के पुलिस इंस्पेक्टर अंकुर पटेल ने बताया कि वार्ड नंबर 3 की कारपोरेटर केसरी के खिलाफ उसी दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 332 (सरकारी कर्मी को चोट पहुंचाने), 324 (घातक हथियार अथवा अन्य तरीके से चोट पहुंचाने),186 (सरकारी कर्मी के काम में बाधा डालना) तथा 143, 146, 149 (गैर कानूनी ढंग से जमावड़ा करने से जुड़ी धाराएं) के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्हें आज इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …