Breaking News
Home / breaking / कार्टून चैनलों पर नहीं दिखाए जाएंगे जंक फूड के विज्ञापन

कार्टून चैनलों पर नहीं दिखाए जाएंगे जंक फूड के विज्ञापन

नई दिल्ली। कार्टून चैनलों पर अब बर्गर, पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक जैसे जंक फूड के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए खुद जंक फूड कम्पनियों ने यह निर्णय लिया है।

सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इस आशय की जानकारी देते हुए लोकसभा में बताया कि फूड ऐंड बेवरेज अलायंस ऑफ इंडिया (FBIA) ने बच्चों को ध्यान में रखते हुए कुछ फूड और ड्रिंक्स के विज्ञापनों को स्वेच्छा से नहीं चलाने का फैसला किया है।

 

9 जानीमानी फूड कंपनियों ने बच्चों के चैनलों पर इस तरह के विज्ञापन नहीं देने का वादा किया है। हालांकि सरकार ने साफ कहा है कि टीवी पर जंक फूड के विज्ञापनों पर बैन का कोई प्रस्ताव नहीं है। टीवी पर क्या जंक फूड और कोल्ड/सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापनों पर बैन लगाने का प्रस्ताव है? इस सवाल पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने एक लिखित जबाव में कहा कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …