Breaking News
Home / breaking / कार पार्क कर भूल गया, 20 साल बाद इस हालत में वही खड़ी मिली

कार पार्क कर भूल गया, 20 साल बाद इस हालत में वही खड़ी मिली

फ्रैंकफर्ट। क्या कोई इतना भुलक्कड़ हो सकता है कि अपनी कार को ही भूल जाए। लेकिन जर्मनी में ऐसा हो चुका है। एक शख्स अपनी कार पार्क करके भूल गया और फिर वह उसे 20 साल बाद वापस मिली।

फ्रैंकफर्ट के रहने वाले एक शख्स ने वर्ष 1997 में अपनी कार एक इंडस्ट्रियल बिल्डिंग के सामने पार्क की और भूल गया। इधर-उधर तलाशने के बाद जब उसे कार नहीं मिली, तो उसने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। क्योंकि उसे लगा कि उसकी कार चोरी हो गई है।

कुछ दिन बाद भी जब कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो उसने उम्मीद छोड़ दी। उधर पुलिस भी खानापूर्ति कर चुप बैठ गई।

उधर, वह कार वहां 20 साल तक खड़ी रही। इतने वर्षों से खड़े-खड़े कार की हालत खराब हो गई और वहां के लोग उसे नष्ट करने जा रहे थे, लेकिन कार नष्ट करने से पहले लोगों ने सोचा कि एक बार इसके मालिक को तलाशना चाहिए। तब पुलिस को सूचना दी तो कार के मालिक का पता चला।
20 साल बाद अब इस शख्स की उम्र 76 साल हो चुकी है। अपनी कार वापस पाकर वह बेहद खुश हुआ। हालांकि कार बेकार हो चुकी है थी, सो उसने उसे कबाड़ में बेच दिया।

 

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …