Breaking News
Home / breaking / काेरोना को मारने के लिए भाजपा महिला नेत्री ने की फायरिंग, केस दर्ज

काेरोना को मारने के लिए भाजपा महिला नेत्री ने की फायरिंग, केस दर्ज

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना वायरस को मारने के लिए हर्ष फायरिंग करने वाली भारतीय जनता पार्टी नेता के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी द्वारा कोरोना वायरस को मारने को लेकर हर्ष फायरिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसका संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस नें सोमवार को रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात्रि 9 बजे जब सभी नागरिक अपने अपने छतों की बालकनी पर दिया, मोमबत्ती, टार्च और फ्लैश लाईट जलाकर कोरोना वायरस की जंग में एकजुटता प्रदर्शित कर रहे थे कि तभी भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी नें नगर कोतवाली क्षेत्र के खलवा मोहल्ले में स्थित अपने घर की छत से कोरोना को मार भागने के लिए रिवाल्वर से हवा में फायर किए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वर्मा नें बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी महिला के विरुद्ध नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच की जा रही है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …