Breaking News
Home / breaking / किरोड़ी का अल्टीमेटम,  गैंगरेप के आरोपियों को 24 घंटे में अरेस्ट किया जाए 

किरोड़ी का अल्टीमेटम,  गैंगरेप के आरोपियों को 24 घंटे में अरेस्ट किया जाए 

अलवर। राज्यसभा सांसद डॅा. किरोडीलाल मीणा ने थानागाजी सामूहिक दुष्कर्म घटना के मामले में आरोपियों को चौबीस घंटे में गिरफ्तार करने तथा पुलिस थाने के स्टाफ को निलंबित करने की मांग की है।

थानागाजी कस्बे में इस घटना से आक्रोशित होकर मंगलवार को एकत्रित हुए हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डा.मीणा ने कहा कि महिला के पति को बंधक बनाकर उन्हें निर्वस्त्र कर महिला के साथ करीब पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडीयो बनाने की यह घटना अत्यन्त शर्मनाक है किन्तु उससे भी बडी शर्मनाक पुलिस की करतूत रही है जिसने 26 अप्रेल की घटना का मुकदमा पुलिस अधीक्षक की दखल के बाद दर्ज किया।

उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस अगले 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करती है तो बडे पैमाने पर आन्दोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर हजारों लोगों के साथ धरना भी देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक पीडिता को न्याय नहीं मिल जाए तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे।

उल्लेखनीय है कि थानागाजी के समीप 26 अप्रेल को एक दम्पती तालवृक्ष जा रहे थे कि थानागाजी बाईपास पर समाज विशेष के लोगों ने उन्हें रोककर रेत के टीलो में ले जाकर उन्हें नंगा कर मारपीट की तथा उनके साथ सामूहिक से दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना का वीडीयो बनाकर वायरल कर दिया।

इस मौके पर एक समिति का गठन किया गया जिसमें 30 लोगों को शामिल किया गया। साथ ही उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस मौके पर विधायक कान्तिप्रसाद, समाज सेवी नितेन्द्र मानव, जगदीश वर्मा ने सभा को संबोधित किया।

एसपी को हटाया

मामला अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद राज्य सरकार ने एसपी राजीव पचार को हटा दिया है। साथ ही थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। मामले के 2 आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं जबकि 3 फरार हैं।

यह है मामला

पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप करने का एक आरोपी गिरफ्तार

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …