Breaking News
Home / breaking / किसी संविदाकर्मी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा : महिला मंत्री

किसी संविदाकर्मी को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा : महिला मंत्री

शिवपुरी । मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने आज कहा कि कांग्रेस सरकार में पार्टी के वचनपत्र के अनुसार किसी भी विभाग के संविदाकर्मी को नहीं हटाया जाएगा।

इमरती देवी ने आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के जिन कर्मचारियों को प्रदेश में जहां-जहां हटाए जाने के आदेश विभाग के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए थे, उन सब की संविदा अवधि बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी नहीं हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनके विभाग में पदस्थ किसी भी संविदाकर्मी को नहीं हटाया जाएगा। शिवपुरी सहित जहां से भी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इन संविदा कर्मियों को हटाए जाने के आदेश दिए गए हैं उन सभी को फिर से रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपना वचन पत्र पूरा करेगी।

यह भी पढ़िए

महिला मंत्री इमरती देवी नहीं पढ़ पाईं मुख्यमंत्री का संदेश

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …