Breaking News
Home / breaking / कॉलेज में लैब में गलती से केमिकल सूंघ लिया, स्टूडेंट का यह हुआ हाल

कॉलेज में लैब में गलती से केमिकल सूंघ लिया, स्टूडेंट का यह हुआ हाल

बस्ती। उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती के एक इंटर कालेज में प्रैक्टिकल के दौरान केमिकल सूंघने से बेहोश हुए 12वीं के एक छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। इससे कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मचा है।

जिले के मुंडेरवा स्थित गन्ना विकास इंटर कालेज में 12वीं कक्षा का कृषि विज्ञान का छात्र रंजन शुक्रवार को प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल के लिए गया। प्रैक्टिकल के दौरान उसने कोई जहरीली गैस सूंघ ली, जिससे वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ा।

छात्रों और शिक्षकों ने उसे मुंडेरवा सीएचसी पहुंचाया। गंभीर हालत देखकर डाक्टरों उसे ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर बाद छात्र की मौत हो गई।

छात्र की मौत की सूचना मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. बृजभूषण मौर्य, विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर यादव तथा शिक्षक अस्पताल पहुंचे। कॉलेज गए बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …