Breaking News
Home / breaking / कोरोना आइसोलेशन वार्ड में नशे की हालत में स्टाफ का डांस, वीडियो वायरल

कोरोना आइसोलेशन वार्ड में नशे की हालत में स्टाफ का डांस, वीडियो वायरल

 

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में स्वास्थ्य कर्मियों का आइसोलेशन वार्ड में डांस का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।

कासगंज में जहां एक ओर दिन प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वही स्वास्थ्य कर्मियों की आइसोलेशन वार्ड से शराब के नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर डांस की तस्वीरे सामने आई हैं।

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रात को शराब के नशे में सवस्थ्य कर्मियों के फिल्मी गानों की धुनों पर डांस करनेका आरोप है। इस तरह की लापरवाही से ये स्वास्थ्य कर्मी खुद कोरोना संक्रमण को दावत देते नजर आ रहे हैं।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि यदि स्वास्थ्य कर्मी साधारण गाना सुन रहे हैं तो कोई खराब बात नहीं। यदि इसमें अश्लीलता आ रही है तो इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शराब के नशे में जो चूर हैं उनपर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में इस तरह का कृत्य गलत है इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थय कर्मियो ने बिना मास्क, बिना ग्लब्स, बिना सोशल डिस्टेंसिग के फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। आइसोलेशन वार्ड में तैनात मरीजों ने ही इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तस्वीरे सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …