Breaking News
Home / breaking / खुशखबरी : इस बार अच्छा रहेगा मानसून, खूब होगी बारिश

खुशखबरी : इस बार अच्छा रहेगा मानसून, खूब होगी बारिश

 

नई दिल्ली। मौसम विभाग की एक सूचना से सोमवार को सरकारों से लेकर आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई है। मौसम विभाग के महानिदेशक के.जे.रमेश ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि इस वर्ष मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। मानसून 15 मई तक सबसे पहले केरल पहुंचेगा और 45 दिनों के अंदर पूरे देश में फैल जाएगा। इससे अच्छी वर्षा होगी।

देश में करीब 45 प्रतिशत सिंचित क्षेत्र है और शेष भूमि पर वर्षा आधारित खेती की जाती है जिसके लिए मानसून का सामान्य रहना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

मौसम विभाग के अनुसार, 90 प्रतिशत से कम वर्षा को बहुत कम माना जाता है जबकि 95 प्रतिशत को सामान्य से कम माना जाता है। इसी प्रकार 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत को सामान्य मानसून तथा 105 से 110 प्रतिशत को सामान्य से अधिक माना जाता है।

 

यह लगातार तीसरा वर्ष है जब मानसून सामान्य रहेगा। अब मौसम विभाग जून में मानसून के संबंध में अगला पूर्वानुमान जारी करेगा।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …