Breaking News
Home / breaking / खुशखबर : पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 11वें दिन भी घटे

खुशखबर : पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार 11वें दिन भी घटे

 

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार ग्यारहवें दिन कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 30 पैसे और पेट्रोल की 40 पैसे घटकर क्रमशः 77.02 और 68.28 रुपए प्रति लीटर रह गई।

पिछले ग्यारह दिन के दौरान पेट्रोल 1.41 रुपए और डीजल 1.03 रुपए पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इससे पहले 14 मई से 29 मई तक दोनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा था और कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं।

 

उन्न्तीस मई को राजधानी में पेट्रोल का दाम रिकार्ड 79.68 रुपए और डीजल का 69.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया था। मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 86.24 रुपए 73.79 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को छू गया था।

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल का दाम 79.68 रुपए और डीजल का 70.83 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में दोनों ही ईंधन देश के अन्य हिस्सों की तुलना में सबसे ज्यादा महंगे हैं। यहां पेट्रोल 84.84 रुपए और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में दाम क्रमशः 79.95 रुपए और 72.08 रुपए प्रति लीटर है।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …