Breaking News
Home / breaking / खेत में मिला 2 फीट लम्बा बम, मचा हड़कम्प

खेत में मिला 2 फीट लम्बा बम, मचा हड़कम्प

श्रीगंगानगर । राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में सेना के आयुध भंडार के निकट एक खेत में आज दोपहर जीवित बम मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी संख्या 235 के समीप विक्रमसिंह के खेत की जुताई के दौरान जमीन में दबा हुआ यह पुराना करीब दो फुट लंबा पुराना बम दिखाई दिया।

इसकी सूचना पर तत्काल ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एहतियात के तौर पर इस बम के चारों तरफ रेत के बोरे रखे हैं और खतरे के निशान वाली लाल झंडी लगा दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस खेत से सेना का आयुद्ध भंडार कुछ ही दूरी पर है। सेना के उच्च अधिकारियों को यह बम मिलने की सूचना दी गई है।

उल्लेखनीय है कि लगभग 18 वर्ष पहले मई 2001 में सेना के बिरधवाल आयुद्ध भंडार में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान आयुद्ध भंडार से मिसाइलें एवं बम आदि गोला बारुद दूर दूर तक जा गिरा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम सिंह के खेत में मिला बम उसी समय का होने की संभावना है। बम जीवित है, इसलिए आसपास किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …