Breaking News
Home / breaking / गायक-अभिनेता अरुण बख्शी भी भाजपा में शामिल

गायक-अभिनेता अरुण बख्शी भी भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। जाने माने पार्श्व गायक, अभिनेता एवं नाटककार अरुण बख्शी शनिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बख्शी को भाजपा की सदस्यता पर्ची सौंपी और अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। बख्शी ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जैसी शख्सियत देश में देखी ही नहीं गई। वह मोदी के व्यक्तित्व और उनके काम से बहुत प्रभावित हैं। एक ईमानदार और राष्ट्र के लिए समर्पित व्यक्ति के खिलाफ सारे लोग इकट्ठा हो गए हैं।

 

उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में भी दो तरह के लोग दिख रहे हैं। एक वे जो देश के लिए, भाजपा के लिए और मोदी के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं और दूसरे वो जो टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ हैं, अवार्ड वापस करने वाले हैं।

बख्शी ने 100 से अधिक फिल्मों के लिए 298 गीत गाये हैं। वह पंजाबी और भोजपुरी फ़िल्म जगत में बहुत जाना पहचाना नाम है। उन्होंने बी आर चोपड़ा के टीवी सीरियल महाभारत में धृष्टद्युम्न का किरदार निभाया था। भाजपा पंजाब और पूर्वांचल में उनसे प्रचार करायेगी।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …