Breaking News
Home / breaking / जंगली फल खाने से 14 बच्चों की हालत खराब, जटरोफियां जहर मिला

जंगली फल खाने से 14 बच्चों की हालत खराब, जटरोफियां जहर मिला

Demo pic

शिमला। नाहन में जंगली फल खाना स्कूल के 14 बच्चों को भारी पड़ गया। उन्हें उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. में भर्ती करवाया गया है। इनमें अढ़ाई से लेकर 9 साल तक के बच्चे शामिल हैं। कुछ बच्चे आंगनबाड़ी तो कुछ स्कूल में पढ़ाई करते हैं।

जब बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में जंगली फल दिखाई दिए। ऐसे में बच्चों ने सोचा कि ये फल मीठे हैं, क्यों न इन्हें खाया जाए। बच्चों ने फल खाने शुरू किए। जब बच्चे घर पहुंचे तो अभिभावकों ने देखा कि कुछ बच्चों के पेट में दर्द तो कुछ बच्चों के सिर में दर्द हो रहा था। यहां तक कि कुछ बच्चों को बुखार आना भी शुरू हो गया।

अभिभावकों ने बच्चों से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रास्ते में उन्होंने जंगली फल खाए हैं। बच्चों को उसी समय गंभीर हालत में नाहन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। लेकिन बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ता देख उन्हें नाहन अस्पताल से शिमला आई.जी.एम.सी. रैफर किया गया। बच्चों को एम्बुलैंस के माध्यम से शिमला लाया गया। चिकित्सक का कहना है कि बच्चों ने जटरोफियां नामक प्वायजन खाया है जोकि जंगली फल में पाया जाता है।

Check Also

बहू को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में सास ने देख लिया…फिर

कन्नौज। जिले में बहू को उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में सास ने देख लिया …