Breaking News
Home / breaking / जयपुर में देश की सबसे बड़ी चोरी टली, 925 करोड़ बच गए

जयपुर में देश की सबसे बड़ी चोरी टली, 925 करोड़ बच गए

जयपुर। राजधानी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे देश की सबसे बड़ी चोरी होने से बच गई। करीब 13 बदमाश एक कार में सवार होकर एक्सिस बैंक की चेस्ट ब्रांच में चोरी करने पहुंचे। उस वक्त इस चेस्ट ब्रांच में करीब 925 करोड़ रुपए रखे थे। एक पुलिसकर्मी की सजगता से वारदात टल गई।

मामला जयपुर के सी स्कीम स्थित रमेश मार्ग की चेस्ट ब्रांच का है। जहां रात करीब 2.30 बजे 13 बदमाश एक कार से उतरे और मैन गेट के ऊपर से कूदकर चेस्ट ब्रांच में घुस गए।

उस वक्त वहां एक निजी सुरक्षा गार्ड तैनात था जिसे इन लुटेरों ने बंधक बना कर नीचे लेटा दिया। इसके बाद उन्होंने एक चैनल गेट के अंदर घुसने की कोशिश की।

गनीमत रही कि वहां पहले से एक पुलिस वाला तैनात था। बदमाशों को देखकर पुलिसवाले ने फायर कर दिया। फायर होते ही बदमाश डर गए और वहां से भाग निकले। कमिश्नर संजय अग्रवाल, डीसीपी क्राइम विकास पाठक, डीसीसी साउथ योगेश दाधीच, सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गार्ड को मुक्त कराया और उससे आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की। बदमाशों की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Check Also

कथावाचक की पत्नी को सौतन ने चरणामृत में मिलाकर पिला दिया जहर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक सौतन ने अपने पति की पहली पत्नी को चरणामृत में …