Breaking News
Home / breaking / जाह्नवी कपूर निभाएगी एयरफोर्स पायलट का किरदार

जाह्नवी कपूर निभाएगी एयरफोर्स पायलट का किरदार

(सूचना – न्यूज नजर का नया व्हाट्सएप नम्बर 7976447780 है। कृपया अपने व्हाट्सएप ग्रुप में इसे एड करें)

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर पायलट का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। जाह्नवी कपूर अब पायलट बनने जा रही हैं।

करण जौहर ने एक बायोपिक के लिए राइट्स खरीदे हैं। ये फिल्म गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित होगी। गुंजन सक्सेना, श्रीविद्या राजन के साथ भारत की पहली लड़ाकू विमान की चालक हैं, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था । वर्ष 1994 में गुंजन, उन 25 महिलाओं में शामिल हुई, जिन्हें भारतीय वायु सेना में ट्रेनी पायलट के तौर पर चुना गया। गुंजन ने श्रीविद्या के साथ मिल कर करगिल युद्ध के दौरान चीता हेलिकॉफ्टर उड़ाया और उस जगह से अपने जवानों को सुरक्षित निकाला जहाँ पाकिस्तानी सैनिक मिसाइल से भारतीय सैनिकों को निशाना बना रहे थे। इस दौरान उन पर भी मिसाइल दागा लेकिन वह बच गईं।

इस बहादुरी के लिए गुंजन को वीरता पुरस्कार भी मिला। करण जौहर, इसी महिला के शौर्य पर एक बायोपिक बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में रोल के लिए जाह्नवी फाइटर प्लेन या हेलीकॉप्टर हकीकत में नहीं उड़ाएंगी बल्कि किरदार को जीने के लिए ज़मीनी बारीकियां सीखेंगी।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …