Breaking News
Home / breaking / जितने बेटे हैं, उतनी बेटी पैदा करो – मोदी

जितने बेटे हैं, उतनी बेटी पैदा करो – मोदी

झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारने से समाज में पैदा हुए असंतुलन को दूर करने के लिए बेटी बचाने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटी पैदा करो

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम काे संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश में विकृत मानसिकता के कारण बच्चियों को मारा गया जिससे समाज में असंतुलन पैदा हो गया तथा बेटियों की कमी हो गई। उन्होंने कहा कि जितने बेटे उतनी ही बेटियां पैदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओं अभियान काे आंदोलन के रुप में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब बेटियों को बोझ माना जाता था लेकिन अब बेटियां अंतरिक्ष तक के कार्यक्रमों में आगे आ गई है।

हरियाणा का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि दो साल पहले बेटियों की कमी के कारण काफी असंतुलन पैदा हो गया था लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार हो गया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की जन्म दर में वृद्धि से लोगों में एक नया विश्वास पैदा हुआ है

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …