Breaking News
Home / breaking / ज्यादा वजन ले डूबा डॉ हाथी को, जानिए क्यों वजन कम नहीं करना चाहते थे

ज्यादा वजन ले डूबा डॉ हाथी को, जानिए क्यों वजन कम नहीं करना चाहते थे

 

मुम्बई। लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के चर्चित कलाकर डॉ हंसराज हाथी को उनका अत्यधिक वजन ही ले डूबा। हालांकि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई लेकिन वजन कम होता तो इसे टाला जा सकता था और आज डॉ हाथी हमारे बीच जिंदा होते।

 

डॉ हाथी यानी कवि कुमार आजाद का सोमवार को  निधन हो गया। इससे टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं।

डॉ. हंसराज हाथी की 8 साल पहले बैरिएट्रिक सर्जरी करने वाले डॉ. मुफी लाकडवाला ने उनकी मौत को लेकर कई खुलासे किए हैं। उनके मुताबिक डॉ. हाथी इसलिए अपना वजन नहीं घटाना चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि फिर टीवी में काम नहीं मिलेगा।

डॉ. मुफी ने बताया कि उन्हें कई बार बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन काम न मिलने के डर से वे ऐसा नहीं कराना चाहते थे।

8 साल पहले कवि कुमार उनके पास बिल्कुल मृत हालत में आए थे। उस समय कवि कुमार का वजन 265 किलो था। इस वजन के साथ वे चल भी नहीं सकते थे। उन्हें 10 दिन तक वेंटीलेटर पर रखना पड़ा, क्योंकि वे इसके बिना सांस नहीं ले सकते थे।

मुफी ने बताया कि कुछ दिन बाद वे ठीक हो गए और उन्होंने 140 किलो वजन कम किया। वे सेट पर जाने लगे और नॉर्मल लाइफ जीने लगे। इसके बाद उन्हें दूसरी बैरिएट्रिक सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए। इससे उनका वजन 90 किलो तक कम हो सकता था। कवि कुमार को लगा कि वे फिर बेरोजगार हो जाएंगे।

डॉ. मुफी ने उन्हें शूटिंग में मोटा दिखने के लिए पैडिंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं हुए। इसके बाद उनका वजन 20 किलो बढ़ गया। वे 160 किलो के हो गए लेकिन फिर भी बैरिएट्रिक सर्जरी नहीं कराना चाहते थे। यदि वे अपना वजन कम करते तो आज डॉ. हाथी जिंदा होते।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …