Breaking News
Home / breaking / तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में जमकर थिरका नामदेव समाज

तीन दिवसीय गरबा महोत्सव में जमकर थिरका नामदेव समाज

 
न्यूज नजर डॉट कॉम
भीलवाड़ा। वस्त्र नगरी में विद्युत नगर स्थित संत नामदेव भवन में नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीनामदेव समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का कार्यक्रम दिनांक 5, 6 एवं 7  अक्टूबर 2019 शनिवार, रविवार और सोमवार को किया गया।
       मातारानी के दरबार मे गरबा नृत्य समय रात्रि 7.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया गया। गरबा पांडाल को बहुत ही सुंदर मनमोहक चुनरी टेंट एवम रंगीन लाइटिंग से सजाया गया।

देखें वीडियो

       प्रत्येक दिन प्रारम्भ में आमंत्रित विशेष अतिथियो में टीना जी रोलानिया, श्री शिव प्रकाश जी हरगण,  गोपाल लालजी कांवलिया,  गोविंद जी पोखरा,  राम गोपालजी पोखरा, ओम प्रकाशजी हरगण ‘उज्जवल’, गोविंद जी भाटिया, श्याम लालजी पोखरा, लक्ष्मीलाल जी छापरवाल,अशोक कुमार जी ऊँटवाल,सत्य प्रकाश जी कैलानी एवम सरंक्षक ओमप्रकाश जी बूलिया, शिवप्रकाश जी, अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया एवम कार्यकारिणी पदाधिकारियों द्वारा मातारानी के छायाचित्र पर फूलमाला पहनाकर दिपप्रज्ज्वलित किया गया।
 मातृशक्ति महिलामण्डल की सरंक्षक श्रीमती संतोष किजड़ा, सीता देवी , कांतादेवी सर्वा , मंडल की संध्या कावलिया,आशा बूलिया, इंद्रा छापरवाल, शकुन्तला छापरवाल,निर्मला बूलिया, शिला लुंडर ,आशा सर्वा ,मंजू तोलम्बिया,पुष्पा बूलिया,प्रिया हरगण,द्वारा मातारानी का श्रृंगार करके झिलमिलाती सुंदर चुनरियों से तीनों ही दिन धारण कराई। युवा शक्ति एवं सभी समाज बंधुओं  ने आरती करके माता के जयकारे के साथ पंचमेवा प्रसाद का वितरण किया।
        गरबा के प्रारम्भ में सर्वप्रथम छोटे छोटे नन्हे बच्चे-बच्चियों ने मनमोहक नन्हे नन्हे कदमो से सुंदर प्रस्तुति दी । उसके पश्चात महिला प्रकोष्ठ की सदस्यो ने आकर्षक गरबा एवम राजस्थानी घुमर नृत्य प्रस्तुत किया।
       अंत मे सभी युवाओ और मातृशक्ति द्वारा रंगारंग गरबा प्रस्तुत किया। महिलाये बेस एवम बालिकाएं गरबा की विशेष ड्रेसे पहन कर आई ।
       बीच बीच मे माता के भजनों की प्रस्तुति नामदेव भगत श्री सत्यनारायणजी ठाडा एवं श्री गोविंदजी डिडवानिया द्वारा दी गई।कवि श्री ओम उज्ज्वल द्वारा हास्य कविताओं की प्रस्तुति दी गई।
       मुख्य अतिथिगण का अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल जी छापरवाल ,कोषाध्यक्ष दिनेश जी पीला , मंत्री संदीप जी लुंडर ,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल जी रोलानिया, राजेन्द्रकुमार जी छापरवाल,गोविंद जी डिडवानिया , संगठन  मंत्री पवन जी सर्वा ,किशनगोपाल जी छापरवाल,मुन्नालाल जी ऊँटवाल,पवन जी रुणवाल,शिव जी बुला, महिलामण्डल की संध्या कावलिया, आशा बूलिया एवम सरंक्षक श्री ओमप्रकाश जी बुलिया शिवप्रकाश जी बुलिया साहब ने तिलक लगाकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृतिचिन्ह प्रदान किये ।।
स्वागत की कड़ी में भीलवाड़ा युवा क्रिकेट टीम के अनिल छापरवाल, गिरिराज ठाडा,अरूण हरगण, संजय छापरवाल, लक्की बुला,मनोज सर्वा , सोरभबुला एवम सभी खिलाड़ियों का मुख्य अतिथियो एवम गणमान्य समाज बंधुओं के द्वारा दुपट्टा पहनाकर एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
       बड़ी संख्या में भीलवाड़ा नगर के समाज बंधुओं, महिलाओ और युवा वर्ग ने बड़े ही जोश, उमंग , उत्साह के साथ गरबा कार्यक्रम को सफल बनाया ।
नगर अध्यक्ष शिवप्रसाद जी बूलिया द्वारा गरबा महोत्सव में अपना अमूल्य समय निकालकर पधारने एवम आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया ।                                                                      समाज बन्धुओ व गरबा में भाग लेने वाले सभी युवाओ, महिलाओ बालिकाओ का एवम आयोजन को सफलता पूर्वक संम्पन्न करने में सहयोग करने वाले युवाओं एवम महिलामण्डल का धन्यवाद व्यक्त किया ।
           श्री शांतिलाल जी छापरवाल ने गरबा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया।
       माता शेरोवाली,श्री विट्ठल नामदेव जी के जयकारों के साथ हर्षोउल्लास से  जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए गरबा महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ ।

सूचना

इस वेबसाइट का संचालन आप सभी के सहयोग से ही सम्भव है। कृपया यथासम्भव सहयोग करें। आप सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

http://bit.ly/2lfMKMj

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …