Breaking News
Home / breaking / तूफान ने फिर बरपाया कहर, दिल्ली से राजस्थान तक सहमे

तूफान ने फिर बरपाया कहर, दिल्ली से राजस्थान तक सहमे

जयपुर। पाकिस्तान की धरती से उठा तूफान बीकानेर के रास्ते भारत में प्रवेश करने बाद देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है। धूल भरा आंधी-तूफान सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया।

 

70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचा। मौसम विभाग ने रात आठ बजकर 53 मिनट पर चेतावनी संदेश जारी किया था कि दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन-चार घंटे में बारिश/धूल भरा आंधी तूफान आने की संभावना है। विभाग ने बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया। यह अनुमान सही साबित हुआ।

 

उधर, रात में तूफान दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा सहित राजस्थान के जयपुर, अजमेर सहित कई शहरों में पहुंच गया। धूल के गुबार के बीच तेज हवाएं चलने से टिन टप्पड़ उड़ गए। कई पेड़ भी धराशायी हो गए। जयपुर अजमेर में तड़के मौसम कुछ शांत हुआ ही था कि सुबह सवा सात बजे के आसपास आसमान में फिर धूल का गुबार छाया और तूफानी हवाओं के साथ बौछारें गिरने लगीं। इससे मौसम अचानक ठंडा हो गया है। कई इलाकों में बिजली गुल हो चुकी है।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …