Breaking News
Home / breaking / दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, मचा हड़कंप

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगेज बोगी कार में आग लग गई। ट्रेन में आग लगने की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन ने तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी।
जानकारी होते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम को ट्रेन में लगी आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और वहीं लगेज बोगी कार में लगी आग बुझने के बाद रेलवे प्रशासन ने बचे हुए सामान को बाहर निकालकर स्टेशन पर रखवा दिया। तब जाकर कहीं गाजियाबाद स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया जा सका। लेकिन इस दौरान गाजियाबाद स्टेशन पर लगभग 1 घंटा 35 मिनट तक शताब्दी एक्सप्रेस को खड़े रहना पड़ा जिस कारण से लखनऊ पहुंचने के अपने निर्धारित समय से ट्रेन लेट हो गई है।
आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच रेलवे प्रशासन कर रहा है। पर दमकल कर्मचारियों की मानें तो शॉर्ट सर्किट के चलते लगेज बोगी में आग लगी होगी। वहीं अब शताब्दी एक्सप्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …