Breaking News
Home / breaking / दिल्ली हवाई अड्डे पर 4 करोड़ का सोना पकड़ा, 6 अरेस्ट

दिल्ली हवाई अड्डे पर 4 करोड़ का सोना पकड़ा, 6 अरेस्ट

नई दिल्ली। सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में लगभग चार करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है।

विभाग ने बताया कि उसने 20 सितम्बर को विशाखापत्तनम् से दिल्ली आए पांच यात्रियों के पास से 11 किलोग्राम सोना जब्त किया है जिसकी कीमत तकरीबन तीन करोड़ 15 लाख रुपए है।

दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले यही विमान दुबई से विशाखापत्तनम् आया था और दुबई से आए एक यात्री ने पहले ही सीट के नीचे सोना छिपाकर रख दिया था, जिसे इन पांच घरेलू यात्रियों ने विशाखापत्तनम् में ले लिया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अन्य मामले में मुंबई से आए एक यात्री से दिल्ली हवाई अड्डे पर 2.4 किलोग्राम सोना पकड़ा गया जिसकी बाजार में कीमत 73 लाख रुपए के करीब है।

इस मामले में भी दुबई से आए एक यात्री ने विमान के वॉशरूम में सोना छिपाकर रखा था जिसे घरेलू यात्री ने वॉशरूम से अपने पास लिया था। घरेलू यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …